वहीं खुफिया विभाग भी राहुल गांधी के दौरे को लेकर पूरी तरह से चौकन्ना है। तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी शाम ठीक 4 बजे पंतदीप मैदान में बने हेलीपैड पर आएंगे। कल से ही हिंदुओं के पवित्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं इसलिए कांग्रेस अपने नए हिंदुत्व चेहरे को जनता के सामने पेश करने की पूरी कोशिश करेगी जिसके तहत संत और हिन्दू बाहुल्य इस क्षेत्र में राहुल गांधी को मां भगवती की पावन चुनरी, रुद्राक्ष की माला और गंगाजली भेंट की जाएगी। इस मौके पर जहां साधु-संत भी राहुल गांधी की जनसभा में मौजूद रहेंगे, वहीं आसपास की लोकसभा क्षेत्रों के नेता भी पहुंचेंगे।
पंतदीप मैदान में जनसभा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह हरिद्वार पहुंचकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं। राहुल गांधी कल पहली बार हरिद्वार शहर में गंगा किनारे किसी जनसभा को संबोधित करेंगे… जिसे लेकर आम लोगों में भी उत्साह है।