National

छात्राएं क्या पहनेंगी और क्या नहीं ये उनकी च्वाइस है, AMU में हिजाब पर राहुल गांधी का जवाब

राहुल गांधी ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी मे छात्राओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होनें उनके पहनावे पर किसी भी तरह की बंदिश होने पर सख्त एतराज जताया। उन्होनं कहा कि छात्राएं क्या पहनेंगी और क्या नहीं ये पूरी तरह से उनकी च्वाइस है। महिलाओं की आजादी का समर्थन करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि किसी को भी यह अधिकार नहीं है कि वह तय करें कि छात्राएं या पहनें और क्या नहीं पहने।

महिलाएं पूरी तरह आजाद होनी चाहिए

बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ों न्याय यात्रा के साथ राहुल गांधी सोमवार को अलीगढ़ यूनिवर्सिटी पहुंचे। छात्राओं से मुलाकात के दौरान एक छात्रा ने उनसे हिजाब को लेकर उनकी राय पूछी। छात्रा ने पूछा था कि अगर भविष्य में वह देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो ऐसे में महिलाओं के हिजाब पहनने को लेकर उनकी क्या राय है? इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि महिलाएं पूरी तरह आजाद होनी चाहिए। महिलाएं जो भी पहनना चाहती हैं, वो पहनने का उनका पूरा अधिकार है। ये पूरी तरह से महिलाओं पर निर्भर करता है कि वे क्या पहनना चाहती है।

Back to top button