highlightNational

विदेश यात्रा पर राहुल गांधी, कांग्रेस ने कहा अध्यात्मिक यात्रा

breaking uttrakhand newsनई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी विदेश यात्रा पर चले गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार वे वह एक हफ्ते तक वहां रहेंगे। जबकि पार्टी ने खराब अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की तैयारी की हुई है। कांग्रेस एक से आठ नवंबर के बीच 35 प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सरकार को घेरने का प्रयास करेगी। इसी मुद्दे पर पांच से 15 नवंबर के बीच देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। ऐसे में राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर सवाल उठ रहे हैं।

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहु्ल गांधी पहले भी समय पर आध्यात्मिक दौरे पर जाते रहे हैं। कांग्रेस का एक से आठ नवंबर के बीच 35 प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सरकार को घेरने की योजना को पूरी तरह से उनके दिशा-निर्देशों और परामर्श पर तैयार किया गया है। इतना ही नहीं कांग्रेस ने उनकी इस यात्रा को अध्यात्मिक करार दिया है। इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं कि पूरी दुनिया से लोग अध्यात्मिक यात्रा के लिए भारत आ रहे हैं और राहुल गांधी विदेश जा रहे हैं।

Back to top button