highlightNational

मोदी जी का विकास, बस चंद ‘मित्रों’ का विकास – राहुल गांधी

Rahul Gandhi
FILE

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने निजीकरण और सरकारी नौकरियों के मुद्दे पर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि युवा नौकरी चाहते हैं पर मोदी सरकार PSUs का निजीकरण करके रोज़गार व जमा पूंजी खत्म कर रही है।

राहुल गांधी ने कहा, ”आज देश मोदी सरकार-निर्मित कई आपदाएँ झेल रहा है जिनमें से एक है अनावश्यक निजीकरण। युवा नौकरी चाहते हैं पर मोदी सरकार PSUs का निजीकरण करके रोज़गार व जमा पूँजी नष्ट कर रही है। फ़ायदा किसका? बस चंद ‘मित्रों’ का विकास, जो हैं मोदी जी के ख़ास।”

Back to top button