highlightNational

रियलिटी-शो में कॉमेडी कर फंसे राघव जुयाल, CM ने बताया शर्मनाक

नई दिल्ली: कलर्स टीवी के रिएलिटी शो डांस दीवाने 3 के होस्ट राघव जुयाल पर नॉर्थ-ईस्ट की एक कंटेस्टेंट के खिलाफ रेसिस्ट (नस्लीय) टिप्पणी करने का आरोप लगा है। इसको लेकर सोशल मीडिया में उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है, जिसके बाद राघव ने एक वीडियो जारी करके अपना स्पष्टीकरण दिया है।

राघव के कमेंट को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने भी ट्वीट किया और इसे शर्मनाक बताया। सोशल मीडिया में पिछले दिनों शो की एक क्लिप वायरल हो गयी थी, जिसमें राघव जुयाल गुवाहाटी असम की कंटेस्टेंट गुंजन सक्सेना को स्टेज परफॉर्मेंस के लिए बुलाते वक्त अजीब लहजे में बोलते हैं।

जिसे वो जिबरिश चाइनीज कहते हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद राघव पर रेसिस्ट कमेंट करने के आरोप लगने लगे और उनकी ट्रोलिंग होने लगी। लेकिन, राघव ने जो वीडियो जारी किया है। उसमें साफ है कि उन्होंने किसी तरह की टिप्पणी नहीं की है। बल्कि बच्ची के साथ बातचीत के दौरान मजाकिया हलजे में शो के जज धर्मेश का मजाक उड़ा रहे हैं।

Back to top button