
देहरादून के सरकारी मेडिकल कॉलेज से रैगिंग और मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि सीनियर छात्रों ने जूनियर को बुरी तरह पीटा है। पीड़ित ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और चीफ वार्डन को इस बारे में पत्र लिखकर जानकारी दी है।
दून मेडिकल कॉलेज में रैगिंग
दून मेडिकल कॉलेज में सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जूनियर छात्र ने अपने सीनियर्स पर बेल्ट और जूतों से पीटने का आरोप लगाया है। साथ ही बताया कि उसके बाल भी जबरन काटने की कोशिश की गई। पीड़ित ने दून मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और चीफ वार्डन को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है। पत्र में पीड़ित 2025 बैच के छात्र ने बताया कि 2024 और 2023 बैच के छात्रों ने रैगिंग के नाम पर उसे बेल्ट और चप्पलों से बुरी तरह पीटा है।
जांच में जुटी एंटी-रैगिंग कमेटी
वहीं मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. गीता जैन ने बताया कि एंटी-रैगिंग कमेटी इस घटना की विस्तार से जांच कर रही है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद दोषी छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डिसिप्लिन कमेटी ने छात्रों के बयान दर्ज किए हैं। डॉ. गीता जैन ने साफ़ किया कि कॉलेज में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरोप सही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Doon Business School में रैगिंग प्रकरण का पुलिस ने लिया संज्ञान, युवकों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज