Big NewsDehradun

छोड़ो RTO के चक्कर, आपके आसापस इन जगहों पर बन जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस

breaking uttrakhand newsदेहरादून: ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की अब नई व्यवस्था लागू होने जा रहा है। इसके तहत आप किसी भी जनसेवा केंद्र में जाकर अपना आवेदन कर लाइसेंस बनवा सकते हैं। सीसी सेंटर पर ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन शुल्क 20 रुपये रखा गया है। इसको लेकर सभी संभागीय परिवहन अधिकारियों व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।

जनसेवा केंद्रों को वाहन सॉफ्टवेयर से पहले जोड़ दिया गया है। वाहन सॉफ्टवेयर वाहनों से संबंधित शुल्क के ऑनलाइन भुगतान को लेकर बनाया गया है। लेकिन ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन से संबंधित सारथी सॉफ्टवेयर जन सेवा केंद्रों से नहीं जोड़ा जा सका था। इसको भी अब जोड़ दिया गया है।

राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआईसी) को सॉफ्टवेयर में जरूरी सुधार करने की जिम्मेदारी दी गई थी। एनआईसी ने सॉफ्टवेयर को तैयार कर दिया है। अब ये सॉफ्टवेयर प्रदेश के 8128 जनसेवा केंद्रों से जुड़ जाएंगे। इनमें 5935 जनसेवा केंद्रों पर ई-डिस्ट्रिक्ट सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।

Back to top button