Dehradun

उत्तराखंड में 899 जमातियों को किया क्वारन्टाइन, इतनों पर मुकदमा दर्ज

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जमातियों के चलते कोरोना मामले बढ़ गए हैं। वहीं देहरादून में भी कई जमातियों को पकड़ कर क्वारन्टाइन किया गया है औऱ इसी के चलते कई प्रदेश में कई इलाकों को सील किया गया है..जिसमे देहरादून की भगत सिंह कॉलोनी समेत कारगी ग्रांट को सील किया गया है.

2 तबलीगी जमातियों पर मुदकमा दर्ज

तबलीगी जमातियों पर उत्तराखंड में शिकंजा तेज़ हो गया है। पुलिस द्वारा पहले से कई गुना सख्त हो गई। अब तक जानकारी छुपाने वाले 2 तबलीगी जमाती पर IPC की धारा 302 हत्या के तहत मुकदमा दर्ज। 5 अप्रैल को उत्तराखंड पुलिस डीजीपी चेतवानी के बाद बीते रोज 6 अप्रैल को 180 जमाती पुलिस के सामने आये।  वहीं उत्तराखंड में चोरी छिपे आने वाले 41 जमातियों पर पहले ही मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। 4 ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने लक्सर में जमातियों को शरण दी थी। ऐसे लोगों के खिलाफ भी डिजास्टर एक्ट व 188 के तहत मुकदमा दर्ज। साथ ही 44 लोग जिनके द्वारा अफवाह फैलाई गई उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा अभी तक पुलिस द्वारा राज्यभर में 899 जमातियों को क्वारन्टाइन किया जा चुका हैं।

Back to top button