highlightAlmora

बस के स्टेयरिंग के क्राॅस में फंसा अजगर, देखने के लिए जुटी लोगों की भीड़

अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया से हैरान कर देने वाली तस्वीक सामने आई है। जहां एक बस के स्टेयरिंग के क्राॅस में अजगर फंस गया। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई।

बस के स्टेयरिंग के क्राॅस में फंसा अजगर

अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया के चांदीखेत में उस वक्त हड़कंप मच गया जब केएमओयू की बस के स्टेयरिंग के क्राॅस में अजगर फंसने की सूचना मिली।

मिली जानकारी के मुताबिक चांदीखेत में जौरासी से आई केएमओयू की बस के स्टेयरिंग के क्राॅस में अजगर फंस गया जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।

रामनगर से आकर जौरासी गई थी बस

मिली जानकारी के मुताबिक बस बृहस्पतिवार को रामनगर से आकर जौरासी गई थी। जिसके बाद वो वहां से वापस लौट रही थी।

इसी दौरान चालक और परिचालक ने देखा कि बस के स्टेयरिंग के क्राॅस में एक अजगर फंस गया है। ये सूचना मिसने के बाद अजगर देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।

रामनगर पहुंचने के बाद कराया जाएगा अजगर का रेस्क्यू

मिली जानकारी के मुताबिक अजगर का रेस्क्यू रामनगर पहुंचने के बाद कराया जाएगा। लेकिन इस बात की सूचना मिलने के बाद कि बस में अजगर फंसा हुआ है लोग बस में बैठने से डर रहे थे। चालक और परिचालक उन्हें समझा रहे थे कि बस के टीन से बने फर्श में कहीं कोई सुराग नहीं है। लिहाजा डरने की बात नही है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button