Big NewsDehradun

पुष्कर धामी बोले- हजारों-लाखों की संख्या में बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम करुंगा

cm pushkar singh dhami

देहरादून : उत्तराखंड को 11वे सीएम के रुप में खटीमा से विधायक पुष्कर धामी मिल गए हैं। आपको बता दें कि खटीमा क्षेत्र से पुष्कर धामी लगातार दो बार विधायक बने। पहली बार वह 2012 में विधायक बने। दूसरी बार वह 2017 में विधायक बनाए गए। इसके साथ ही वह संगठन के दायित्वों को भी बखूबी निभाते आ रहे हैं। इस दौरान पार्टी ने उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी।उन्होंने 3 साल आरएसएस और 10 साल एबीवीपी में बिताए। वो युवा मोर्चा में भी दो बार प्रदेश अध्यक्ष रहे इसलिए उनकी युवाओं में अच्छी पैठ है। वो युवाओं से जुड़े रहते हैं. वो युवाओं की पीड़ा को समझते हैं और आज के समय में युवाओं के आगे सबसे बड़ी समस्या है रोजगार। मीडिया से रुबरु होते हुए पुष्कर धामी ने कहा कि वो हजारों लाखों की संख्या में बेरोजदगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम करेंगे। मतलब ये सीएम प्रदेश में रोजगार पर ज्यादा जोर देंगे क्योंकि वो युवाओं से जुड़े रहे हैं।

जब पार्टी ने युवा चेहरे को मौका दिया है तो जरुर अब प्रदेश के बेरोजगार युवा उनसे प्रदेश में बेरोजगारी हटाने औऱ उनको रोजगार देने की उम्मीद करेंगे। देखने वाली बात होगी कि युवाओं में अच्छी पैठ बनाए पुष्कर धामी बेरोजगार युवाओं के लिए क्या करते हैं? बता दें कि पुष्कर धामी की एक खास आदत रही है कि जब भी वह किसी से मिलते थे, वह हमेशा उससे कनेक्ट रहने की कोशिश करते थे। यही कारण था कि उनका विशाल नेटवर्क न केवल उत्तराखंड में बल्कि देश-दुनिया में थी है।

https://youtu.be/mYiNdP-QImQ

Back to top button