प्रदेश बारिश आफत बनकर बरस रही है। पहाड़ों पर बारिश के कारण भू-स्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी बीच चंपावत से टनकपुर में पूर्णागिरि रोड पर मलबा गिरने से रोड बाधित होने की खबर सामने आ रही है। मार्ग अवरूद्ध होने से श्रद्धालुओं व उनके वाहन रास्ते में ही फंसे हुए हैं।
मलबा आने से पूर्णागिरी रोड हुई बंद
चंपावत जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में बीते दो दिनों से लगातार हो रही है। बारिश के चलते जनपद के ज्यादातर पहाड़ी नाले उफान पर हैं। ऐसे में चंपावत के सीमांत क्षेत्र टनकपुर में पूर्णागिरि रोड पर बाटनागाड़ पहाड़ी नाले से भारी मात्रा में मलबा आ गया है।
जिसके चलते पूर्णागिरि धाम जाने वाला मार्ग अवरूद्घ हो गया है। मार्ग अवरुद्ध होने के कारण पूर्णागिरि धाम आने वाले श्रद्धालुओं व उनके वाहन रास्ते में ही फंसे हुए हैं।
मार्ग खोलने का प्रयास लगातार जारी
स्थानीय प्रशासन के द्वारा जेसीबी मशीनों की सहायता से मार्ग खोलने का प्रयास लगातार जारी है। परंतु लगातार हो रही बरसात के चलते पहाड़ी नाले से मलबा भी लगातार नीचे आ रहा है, जिसके चलते मार्ग खोलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यात्रियों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना
मार्ग बंद होने के चलते पूर्णागिरी धाम आने वाले तीर्थयात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसेक साथ ही मौसम के खराब होने के कारण गिरे पेड़ों की वजह से पूर्णागिरि धाम की विद्युत व्यवस्था भी चरमरा गई है। हांलाकि यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लकेिन यात्री प्रशासन द्वारा रास्तों को साफ किए जाने की कवायद से संतुष्ट हैं।
करालीगेट पूर्णागिरि मार्ग पर रात में वाहनों की आवाजाही पर रोक
लगातार मलबा आने के कारण यात्रियों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टनकपुर उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह के द्वारा ककरालीगेट पूर्णागिरि मार्ग पर रात में वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि इस मार्ग पर रात आठ बजे से लेकर सुबह छह बजे तक वाहनों की आवाजाही अग्रिम आदेशों तक बंद रहेगी।