संवाददाता। पंजाबी फिल्मों के महानायक अभिनेता-निर्माता मेहर मित्तल का आज दोपहर दो बजे माउंट आबू अस्पताल में निधन हो गया। वे 82 साल के थे। 300 से भी अधिक पंजाबी फिल्मों में बतौर कॉमेडियन काम करने वाले मित्तल ने तीन दशकों तक पंजाबी सिनेमा पर राज किया। गौर हो कि मेहर मित्तल ब्रह्मकुमारियों के फॉलोवर थे। अकसर माउंट आबू स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम में भी जाते थे। पिछले महीने की 26 तारीख को भी वह चंडीगढ़ से माउंट आबू गए थे। वहां पहुंचकर उनकी तबीयत खराब हो गई थी। डॉक्टरों के मुताबिक ब्रेन और हार्ट में प्रॉब्लम होने के कारण पहले तो उन्हें माउंट आबू अस्पताल में एडमिट कराया गया पर बाद में डॉक्टरों ने ही उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जहां उनकी मौत हो गई।