सहारनपुर: देहरादून रीजन को वित्त मंत्रालय ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। वित्त मंत्रालय के कार्यक्रम के तहत पंजाब एंड सिंध बैंक के देहरादून रीजन की ओर से सहारनपुर में ग्राहक आउटरीच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राहकों को विभिन्न बैकों और वित्त मंत्रालय की योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही वभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए गए। शिविर का शुभारंभ सहारनपुर के डीएम आलोक कुमार पांडे ने किया।
कार्यक्रम में सहारनपुर जिले के सभी बैंकों ने हिस्सा लिया। साथ ही नाबार्ड, पोस्ट ऑफिस, आधार, जिला उद्योग केंद्र, कृषि विभाग समेत अन्य विभागों ने भी स्टाॅल लगाए। इन स्टाॅल पर लोगों को बैंकों और संबधित विभागों की ओर से लोगों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। पंजांब एंड सिंध बैंक के प्रधान कार्यालय से आए सहायक महाप्रबंधक ए.एन. सिंह ने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी।
आंचलिक प्रबंधक देहरादून मनोज सिंह ने सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए। इससे लोगों को सीधा लाभ मिलता है। इस अवसर पर देहरादून के चीफ मैनेजर राजेश श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। उन्होंने भी लोगों को बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। मुख्य अतिथि डीएम आलोक पांडे ने लोगों को बैंक लोन भी वितरित किए।