पुणे में हुए हिट एंड रन मामले में नाबालिग आरोपी के दादा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के दादा पर आरोप है कि वो अपने ड्राइवर को धमका रहा था। इसी मामले में पुलिस नाबालिग के पिता को भी गिरफ्तार कर चुकी है।
पोते को बचाने के लिए ड्राइवर को धमकाया
नाबालिग के दादा पर आरोप है कि वो अपने पोते को बचाने के लिए अपने ही ड्राइवर को धमका रहा था। इसी मामले में यरवदा थाने के दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित भी किया गया है।
दो लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि बीते शनिवार की देर रात में पोर्श कार को एक नाबालिग आरोपी चला रहा था। उसी दौरान शराब के नशे में उसने बाइक सवार को कुचल दिया था। बाइक पर बैठे दो सॉफ्टेवेयर इंजीनियरों की इसी दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार किया और फिर उसके पिता विशाल अग्रवाल को भी गिरफ्तार किया था।
5 जून तक बाल सुधार गृह में आरोपी
पुलिस ने 5 जून तक के लिए बाल सुधार गृह में नाबालिग आरोपी को भेजा है। वहीं आरोपी के पिता समेत पांच आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां कोर्ट ने सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अब पुलिस नाबालिग के दादा को भी कोर्ट में पेश करेगी।