उत्तराखंड उत्तर प्रदेश में बॉर्डर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व अवैध गतिविधियों में सतर्क दृष्टि रखने और उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक स्टेट उत्तराखंड देहरादून रिद्धिम अग्रवाल के निर्देश पर एसटीएफ कुमाऊं यूनिट व पुलभट्टा थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए पुलभट्टा थाना क्षेत्र के बरा चौकी क्षेत्रांतर्गत शक्ति फार्म रोड रा0उ0मा0वि0 शहदौरा के पास से प्रताप सिंह सिंह पुत्र निहाल सिंह निवासी ग्राम उत्तम नगर जिला बरेली को 1 किलो 370 ग्राम अवैध अफीम के साथ बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस पूछताछ मे आरोपी प्रताप ने बताया कि इस अफीम को बरेली जिले से लाकर उत्तराखंड राज्य के ऊधमसिंह नगर व चम्पावत जिले सप्लाई करता हूँ।वही पुलिस ने आरोपी प्रताप सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मे मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।
24 अप्रैल को शहदौरा के पास एसटीएफ व पुलभट्टा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई मे 1 किलो 370 ग्राम अफीम एक युवक के पास से पकडी है।जो दूसरे प्रदेश से लाकर हमारे ऊधमसिंह नगर के साथ साथ पहाडी क्षेत्रों मे सप्लाई करने की योजना थी।उसको पडकर उस पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।