ये विश्वास राज्य के किसानों को सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने उस वक्त दिलाया जब उन्होंने देहरादून के बद्रीपुर में उत्तराखंड सहकारी चीनी मिल्स संघ के 4 करोड़ 11 लाख की लागत से बने मुख्यालय भवन का उद्घाटन किया।
इस मौके पर सीएम रावत ने कहा कि गन्ना किसानों की 110 करोड़ रूपए बकाया राशि का भुगतान किया गया है। जरूरत पड़ी तो सरकार केंद्र व दूसरी एजेंसियों से ऋण लेगी। लेकिन किसान को तकलीफ में नहीं रहने देगी।
सहकारी चीनी मिल्स संघ को नवनिर्मित मुख्यालय भवन हेतु बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार किसानो तथा रोजगार के मसलो पर अत्यन्त गम्भीर व ठोस पहल कर रही। आने वाले दिनों में इनके परिणाम भी दिखने लगेंगे। जरूरत पड़ने पर सरकार नीतिगत परिवर्तन करने को भी तैयार रहेगी।