संवाददाता। फिल्म ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ की एक्ट्रेस दिशा पटानी एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार दिशा पटानी प्रसिद्ध फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के साल 2017 के नए कैलेंडर में काफी हॉट अवतार में नजर आ रही हैं। डब्बू रतनानी के इस हर साल आने वाले कैलेंडर में हर साल ही बॉलीवुड के एक से एक स्टार शामिल होते हैं, लेकिन इस बार दिशा पटानी ने सारी चर्चा अपनी तरफ मोड़ ली है। दरअसल इस फोटोशूट में हर साल की तरह इस साल भी डब्बू रतनानी के इस फोटोशूट में एश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा, वरुण धवन, शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, दिशा पटानी, सनी लियोनी, श्रद्धा कपूर, रणबीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा जैसे कई सितारे नजर आने वाले हैं। इस फोटोशूट का एक फोटो दिशा पटानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस फोटो में दिशा पटानी हॉट अवतार में नजर आ रही हैं। वहीं इस कैलेंडर में सनी लियोनी भी नजर आने वाली हैं। एक इंटरव्यू में दिशा ने बताया, ‘इस फोटो शूट में मेरा सिर्फ मेकअप में सहयोग है। मैं इस शूट में स्मोकी आई मेकअप और बालों को खुला और उड़ता हुआ चाहती थी। मुझे नहीं लगता कि मेकअप हमारी त्वचा के लिए अच्छा नहीं होता, हमें हमारी त्वचा को सांस लेते रहने देना चाहिए। गौरतलब है कि दिशा पटानी मूल रुप से उत्तराखंड के चंपावत की रहने वाली हैं और दिशा पटानी जल्द ही जैकी चैन की फिल्म ‘कुंग फू योगा’ में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में एक्टर सोनू सूद भी नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग जयपुर और आइसलैंड में हुई है।