नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में पश्चिम बंगाल के उलबेड़िया और बालिचक स्टेशन पर भीड़ ने तोड़फोड़, आगजनी और हिंसा किये जाने के बाद हावड़ा-मुंबई मार्ग की ट्रेनें बाधित हो गई हैं। प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक संपत्ति में तोड़फोड़ की और पुलिस के झड़प हुई। असम के डिब्रूगढ़ और मेघालय की राजधानी शिलांग में लागू कर्फ्यू में ढील दी गई लेकिन पश्चिम बंगाल में इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मुर्शिदाबाद जिले में स्थित बेलडांगा रेलवे स्टेशन परिसर में आग लगा दी और रेलवे सुरक्षा बल जवानों पर हमला किया। वहीं लोगों ने 15 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. पश्चिम बंगाल में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है.
पश्चिम बंगाल में हालात बेहद खराब है. फोर्स ने हिंसा कर रहे लोगों को तितर बितर किया. लोगों ने बिल के विरोध में 15 गाड़ियों को आग के हवाले किया.
कई रेलवे स्टेशनों पर हिंसा की घटनाओं के बाद रेलवे ने सतर्कता बरती और ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया। हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग पर ट्रेनों को टाटानगर, खड़गपुर एवं अन्य स्टेशनों पर रोक रखा है। मुंबई से हावड़ा जा रही दुरंतो टाटानगर में खड़ी है, जबकि टाटा से खड़गपुर की लोकल ट्रेन को रवाना नहीं किया गया है। हिंसक प्रदर्शन के कारण हावड़ा से आने वाली कई ट्रेनें फंसी हुई हैं। हावड़ा जाने वाली अन्य ट्रेनों को टाटानगर, चक्रधरपुर में रोका जा रहा है।