रुद्रपुर : देश मे लगातार बढ़ रहे डीजल ओर पेट्रोल के दामो में वृद्धि को लेकर रुद्रपुर में यूथ कांग्रेस ने आज बाइक की अर्थी निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
लगातर डीजल ओर पेट्रोल के दामों में वृद्धि को लेकर आज यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रूद्रपुर में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान बाइक की अर्थी निकाल कर विरोध जताया। पिछले 20 दिनों से लगातार डीजल ओर पेट्रोल के दामो में बढ़ोतरी को लेकर अब विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार को घेरने में जुट गया है। प्रदेश नेतृत्व के वाहन पर कांग्रेस यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज जिला मुख्यालय रूद्रपुर में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने अर्थी के सामने अच्छे दिन को लेकर मातम भी मनाया। जिसके बाद अर्थी में बाइक रख कर शव यात्रा भी निकाली गई।