Propose Day 2024 Bollywood Movies: वैलेंटाइन वीक शुरु हो चुका है। ऐसे में रोज डे के बाद 8 फरवरी को प्रपोज़ डे मनाया जाता है। इस दिन कपल रोमांटिक तरीके से अपने पार्टनर को प्रपोज़ करते है। रोमांस की BAT हो और बॉलीवुड का नाम ना आए ऐसा हो नहीं सकता। बॉलीवुड ने फिल्मों के माध्यम से बड़ी ही खूबसूरती से रोमांस को दर्शाया है। ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर या फिर क्रश को प्रपोज़ करने की सोच रहे है तो इन फिल्मों की लाइन्स को आप यूज़ कर सकते है।
कुछ-कुछ होता है
रोमांस के किंग शाह रुख खान की फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ रोमांटिक डायलॉग से भरी है। शाह रुख खान, काजोल और रानी स्टारर इस फिल्म के डायलॉग आप यूज़ कर सकते है। “कुछ कुछ होता है अंजली, तुम नहीं समझोगी”,”हम एक बार जीते हैं, एक बार मरते हैं, शादी भी एक बार होती है…और प्यार भी एक बार होता है।” जैसी लाइन अपने क्रश को कह सकते हैं।
आशिकी 2
श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ‘आशिकी 2’ में भी रोमांटिक डायलॉग है। “ये जिंदगी चल तो रही थी पर तेरे आने से मैंने जीना शुरू किया”, “प्यार, मोहब्बत, आशिकी सिर्फ लफ्जों के सिवा और कुछ नहीं…पर जब वो मिली इन लफ्जों को मैनें मिल गए।” आदि डायलॉग आप अपने पार्टनर को बोल सकते है।
ये जवानी है दीवानी
रणबीर कपूर-दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ये जवानी है का ये डायलॉग काफी फेमस है। जिसमें दीपिका रणबीर से कहती है ‘अगर तुम मुझे यूं ही देखते रहोगे, तो मुझे तुमसे प्यार हो जाएगा-फिर से’।
कल हो ना हो
रोमांस के बादशाह शाह रुख खान के कई डायलॉग है जो आप अपने पार्टनर को बोल सकते हो। शाह रुख खान और प्रीटि जिंटा की ‘कल हो न हो’ का डायलॉग “प्यार तो बहुत लोग करते हैं, लेकिन मेरे जैसा प्यार कोई नहीं कर सकता है क्योंकि किसी के पास तुम जो नहीं हो।” आप यूज़ कर सकते हो।
ओम शांति ओम
शाह रुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ की ये लाइन अगर आप अपने पार्टनर को बोलेंगे तो VO काफी इम्प्रेस होने वाले है। किंग खान का ये फेमस डायलॉग आप यूज़ कर सकते है। “इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हें पाने की कोशिश की है कि हर जर्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साजिश की है।”