देहरादून के प्रोपर्टी डीलर ने खरीदा नंबर
वहीं पिछले साल की तरह इस साल भी वीआईपी नंबर 0001 लाखों में खरीदा गया जो की इस बार देहरादून के प्रोपर्टी डीलर ने खरीदा है. जी हां ऑनलाइन बोली में 0001 नंबर ने प्रदेश के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं औऱ सबसे महंगे में बिका है. जो की देहरादून के एक प्रोपर्टी डीलर ने अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी के लिए खरीदा है.
देहरादून ऑफिस में यह नंबर 4.62 लाख रुपये में बिका
जानकारी के लिए बता दे देहरादून ऑफिस में यह नंबर 4.62 लाख रुपये में बिका है। इससे पहले देहरादून में अभी तक यह नंबर सर्वाधिक 3.10 लाख में बिका था, जबकि हरिद्वार में यही नंबर सर्वाधिक 4.46 लाख में पिछले साल बिका था…और वहीं इस बार यह नंबर दून के एक प्रापर्टी डीलर ने अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी के लिए खरीदा है।