Big NewsNainital

शराब पीकर कॉलेज आए प्रोफेसर, शासन ने किया निलंबित

हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज के एक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शंकर नाथ गोस्वामी पर कॉलेज में शराब पीकर आने के आरोप लगे हैं। जिसके बाद शासन ने उनपर कड़ी कर्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है।

शराब पीकर कॉलेज आए प्रोफेसर निलंबित

एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शंकर नाथ गोस्वामी को शराब पीकर कॉलेज आने के कारण निलंबित कर दिया है। डॉ. शंकर नाथ गोस्वामी को निलंबन की अवधि में राजकीय महाविद्यालय कांडा बागेश्वर से संबद्ध किया गया है। असिस्टेंट प्रोफेसर आरोप हैं कि वो शराब पीकर कॉलेज में आए जिस कारण छात्र-छात्राओं को दिक्कतें हुई उन्हें असहज महसूस करना पड़ा।

उच्च शिक्षा सचिव ने जारी किए निलंबन आदेश

उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगोली ने असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शंकर नाथ गोस्वामी के निलंबन के आदेश जारी कर दिए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर शंकर नाथ इससे पहले भी कई बार इस तरह की हरकतें कर चुके हैं।

30 नवंबर 2023 तक राजकीय महाविद्यालय कांडा में संबद्ध

उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगोली ने कहा कि महाविद्यालय में स्वच्छ एवं स्वस्थ शैक्षिक माहौल होना बेहद ही जरूरी है। इस मामले में ही ये आदेश जारी किए गए हैं। जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शंकर नाथ गोस्वामी को 30 नवंबर 2023 तक राजकीय महाविद्यालय कांडा में संबद्ध किया गया है। इसके साथ ही उनका निलंबन तब तक प्रभावी रहेगा जब तक उनके खिलाफ नुशासनिक कार्यवाही खत्म ना हो जाए।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button