उत्तरकाशी के सिलक्यारा में सुरंग में फंसे 40 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए छठे दिन भी रेस्क्यू अभियान जारी है। लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि ऑगर मशीन में कुछ तकनीकी खराबी आ गई है। जिस वजह से रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही है।
ऑगर मशीन में आई तकनीकी खराबी
जानकारी के मुताबिक ड्रिलिंग कर रही अमेरिकी ऑगर मशीन में अचानक तकनीकी खराबी आ गई है। बताया जा रहा है कि मशीन का बेयरिंग खराब हो रहा है। जिस वजह से वो आगे नहीं बढ़ पा रही है। मशीन बार-बार ऊपर उठ रही है। अब एंकर लगाकर मशीन को प्लेटफार्म पर लगाया जा रहा है।
साइट पर मौजूद हैं कई श्रमिकों के परिजन
टनल के अंदर फंसे मजदूरों में से कई लोगों के परिजन घटनास्थल पर ही मौजूद हैं। प्रशासन की टीम के साथ ही मजदूरों के परिजन भी लगातार उनसे संवाद कर रहे हैं ताकि मजदूरों का हौसला बना रहे।