Entertainment

Jee Le Zaraa: तारीख के कारण नहीं लगा फरहान अख्तर की फिल्म पर ब्रेक, प्रियंका चोपड़ा है इसकी वजह?

Jee Le Zaraa: फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनने जा रही फिल्म ‘जी ले जरा’ का फैंस काफी लबे वक़्त से इंतज़ार कर रहे है। फिल्म के हर एक अपडेट पर दर्शकों की नज़र रहती है। ऐसे में अब इस फिल्म को लेकर खबर आ रही है की इसपर ब्रेक लग गया है।

खबरों के अनुसार फिल्म के मुख्य कलाकारों के व्यस्त होने के कारण इसके सुनिश्चित समय को टाल दिया है। लेकिन अब इस फिल्म के ब्रेक लगने की अलगी वजह सामने आई है। इसका कारण अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा है।

priyanka chopra

प्रियंका की वजह से ‘जी ले जरा’ में देरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म पर ब्रेक इसलिए लग गया है क्योकि अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को स्क्रिप्ट बिलकुल पसद नहीं आई। जिसके बाद उन्होंने फिल्म को करने से मना कर दिया।

तो वहीं फिल्म के डायरेक्टर फरहान अख्तर ने भी फिल्म के टालने पर अपना बयान जारी किया है। उन्होंने बताया की शेड्यूलिंग संघर्ष के कारण फिल्म को टाला गया है। उन्होंने बताया की शेड्यूलिंग को लेकर ही विवाद चल रहा है। उन्होंने कहा की भाग्य हमारे साथ है। उन्होंने कहा की फिल्म जब बननी होगी तब बन जाएगी।

Jee Le Zaraa को लेकर विचार जारी

खबरों की माने तो फिल्म पर अभी फिलहाल रोक लग गई है। ऐसे में फिल्म के लिए डिसीजन लेने के लिए समय लगेगा। जिसके लिए फिल्म को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है। फिल्म को दो वर्ष तक का समय लग सकता है। मेकर्स और डायरेक्टर इस फिल्म को लेकर सोच विचार कर रहे है।

Back to top button