हल्द्वानी,संवाददाता- एक निजी क्लीनिक मे पिछले कुछ दिनो से क्लीनिकल इस्टैब्लिमेन्ट एक्ट और बायोमेडिकल वेस्ट के नाम पर मिल रही शिकायत को जिलाधिकारी नैनीताल ने गम्भीरता से अपने संज्ञान मे लिया, जिसके बाद जिलाधिकारी के र्निदेश पर एसडीएम हल्द्वानी ने आज मुखानी स्थित क्लीनिक का औचक नीरीक्षण किया है जहाॅ उन्होने क्लीनिक मे वाली सभी प्रकार की जाॅचो से सम्बंधित प्रपत्रो को देखा और क्लीनिक से निकलने वाला बायोमेडिकल कचरे भी देखा है वही क्लीनिक के खिलाफ लोगो की मिल रही शिकायत जिसमे यूरीन टेस्ट के लिए सैपल अपने घर से लाने की बात क्लीनिक द्वारा कही जाती है जबकि क्लीनिकल इस्टैब्लिमेट एक्ट मे यूरिन सैपल को क्लीनिक मे लेने की बात है और क्लीनिक को जाॅच से जुडी हर प्रकार की सुविधाये रखनी पडती है लेकिन इस क्लीनिक मे कुछ सुविधाए क्लीनिकल इस्टैब्लिमेन्ट के तहत नही देखने को मिली है । जिलाधिकारी के आदेश के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और निजी क्लीनिक का निरिक्षण किया। एसडीएम ने क्लीनिक के स्वामी को क्लीनिक में साफ सफाई रखने और क्लीनिकल इस्टैब्लिमेट एक्ट के तहत मरीजो को मिलने वाली सभी सुविधाओ को देने के निर्देश दिए हैं।