देहरादून: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव में दो बच्चों से ज्यादा होने पर चुनाव न लड़ने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि अगर केंद्र की भाजपा सरकार में दम है, तो वो लोकसभा और विधानसभा में दो बच्चों से अधिक वाले अभिभावकों के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने का कानून बनाए।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ जहां त्रिवेंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुकी है। वहीं, निर्वाचन आयोग का कहना है कि दो बच्चों से अधिक वाले प्रत्याशि केवल प्रधान और ग्राम सभा सदस्य के लिए ही चुनाव लड़ सकते हैं। क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के लिए दो बच्चों का नियम लागू रहेगा।
असमंजस की स्थिति के बीच सरकार पर तमाम तरह के आरोप भी लग रहे हैं। प्रीतम सिंह का कहना है की सत्ता की मद में भाजपा सरकार अविवेकपूर्ण फैसले ले रही है। अगर भाजपा में दम है, तो विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में भी भाजपा दो बच्चों के नियम को लागू करे।