देहरादून- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जनपद चमोली के कर्णप्रयाग-नैनीसैण मोटर मार्ग में हुए भीषण जीप सड़क हादसे पर गहरा दुःख जताया है। प्रीतम सिंह ने दुर्घटना में मृतकों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
अपने शोक संदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में लगातार इस प्रकार की दुर्घटनाओं से लोगों को असमय काल कल्वित होना पड़ रहा है जो कि अत्यंत दुःखद है। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में आये दिन होने वाले ऐसे हृदय विदारक हादसों को रोकने के उपाय किये जाने चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से के साथ ही घायलों के समुचित उपचार किये जाने की मांग की है।