देहरादून- जेल पर हमला कर खालिस्तानी आतंकी हरमिंदर सिंह मिंटू समेत कुल 6 लोगों को भगाने का मुख्य आरोपी परमिंदर उर्फ पैंदा पिछले आठ महिने से देहरादून में ही रह रहा था। पुलिस के मुताबिक नाभा में आतंकियों को जेल से भगाने वाला परमिंदर एक अपराधिक मामले में नाभा जेल में बंद था। वहां अप्रैल में इलाज के बहाने परमिंदर अस्पताल में भर्ती हुआ था और वहां से भागकर देहरादून आ गया। यहां परमिंदर को सुनील ने पनाह दी। सुनील और परमिंदर की दोस्ती नाभा जेल में ही हुई थी। सुनील पर पंजाब में हत्या और लूट जैसे कई संगीन मामलों में शामिल होने के मुकदमों दर्ज हैं। सुनील पिछले चार साल से जमानत पर रिहा है और देहरादून मे रह कर मैरिज ब्यूरो का धंधा करता है। हालांकि सुनील ने अब तक कितनी शादियां करवाई हैं और किस-किस की करवाई हैं अभी उसकी जांच नहीं हुई है पर माना जा रहा है कि पुलिस अब सुनील की भी पूरी कुंडली खंगालेगी। सुनील ने परमिंदर के लिए देहरादून के डांडा लखौंड गांव में रहने का ठिकाना तलाशा था। हालांकि सुनील अपने परिवार के साथ नजदीक के ही अमन विहार में रहता था। पुलिस के मुताबिक आरोपी परमिंदर सिंह ने देहरादून से ही नाभा जेल में बंद खालिस्तान आतंकी संगठन के मुखिया हरमिंदर सिंह सहित दूसरे कैदियों को फरार करवाने की साजिश रची थी। परमिंदर के शामिली में यूपी पुलिस के हत्थे चढने के बाद अपने देहरादून के ठिकानों के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी। इसके बाद तीनों राज्यों की पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर परमिंदर के डांडा लखौंड के आवास और सुनील के अमन विहार निवास पर छापा मारा,जहां से सनील की पत्नी गीता अरोड़ा और नौकर आदित्य निवासी लुधियाना को हिरासत मे लिया। गीता और आदित्य ने पुलिस को परमिंदर और सुनील की कई गतिविधियों की जानकारी दी। देहरादून के एसएसपी डा. सदानंद दाते ने बताया कि इस मामले में सुनील के अलावा चार और लोग के नाम भी सामने आए हैंं जिनकी तलाश में पुलिस की तीन टीमें हरिद्वार, देहरादून और यूपी मेंं दबिश देने गई हैं। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वारदात को अंजाम देने के बाद परमिंदर सिंह नेपाल भाग जाना चाहता था। इसके लिए उसने कुमाऊं का रूट चुना हुआ था। बाजपुर-बनवसा होते हुए उसका नेपाल भागने का प्लान था लेकिन इससे पहले ही वो शामली पुलिस के हत्थे चढ गया। अब सूबे की पुलिस बाजपुर के कई अपराधियों की कुंडली खंगालने की तैयारी में हैं ताकि पता चल सके कि परमिंदर के कनेक्शन किस-किस से हैं।