नई दिल्ली: 21 जून को मनाए जाने वाले विश्व योग दिवस से पहले पीएम मोदी ने ताड़ासन लगाकर लोगों को जागरूक किया है। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से खुद का कार्टून वीडियो भी जारी किया है, जिसमें ताड़ासन लगाने के बारे में पूरी जानकारी रहे हैं।वीडियो के अंत में उन्होंने इस आसान से होने वाले फायदों के बारे में भी बताया है।
पीएम मोदी ने कार्टून के रूप में ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ताड़ासन योग करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में पीएम मोदी ताड़ासन के बारे में समझाते हुए दिख रहे हैं। पीएम ने योग दिवस से पहले ये वीडियो शेयर किया है। वीडियो के जरिए पीएम मोदी ने आने वाली 21 जून को विश्व योग दिवस को भव्य ढंग से मनाने का संदेश दिया है। पीएम मोदी को योग के प्रति काफी लगाव है। वो हर दिन सुबह उठकर सबसे पहले योगासन करते हैं। तनाव को दूर करने और निरोगी रहने के लिए पीएम मोदी समय-समय पर संदेश देते रहेते हैं।