highlightNational

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतने बजे एक बार फिर करेंगे देश को संबोधित

पीएम मोदी कोरोना काल में कई बार देश को संबोधित कर चुके हैं। पीएम मोदी ने देश की जनता को कोरोना से बचने के लिए कई टिप्स दिए। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से कोरोना काल में देश की जनता को संबोधित करेंगे। जी हां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और लोगों से इससे जुड़ने की अपील की। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना काल में देश की जनता को 6 बार संबोधित कर चुके हैं। कोरोना काल में अलग-अलग चरण के लॉकडाउन से लेकर आत्मनिर्भर भारत समेत कई बातों को लेकर वह जनता के सामने आ चुके हैं।

वहीं इसके बाद देश की जनता अंदाजा लगा रही है कि क्या फिर से लॉकडाउन होगा या पीएम मोदी कोरोना को लेकर बड़ा फैसला जनता को सुनाएंगे। आशंका तो यही जताई जा रही है कि पीएम मोदी कोरोना को लेकर कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

Back to top button