- Advertisement -
देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अपने 50 प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का आदेश दिया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी।
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर सरकार ने कई कदम उठाए हैं। दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के अंतिम चरण के तहत केंद्र की वायु गुणवत्ता समिति की ओर से अनुशंसित प्रतिबंधों को लागू करने का फैसला लिया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के मुताबिक दिल्ली सरकार ने प्रदूषण-रोधी उपायों के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए समिति का गठन किया है।
साथ ही दिल्ली सरकार के 50 फीसदी कर्मचारी घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करने के भी आदेश दिए हैं। निजी कार्यालयों से भी इसका अनुसरण करने की सलाह दी गई है। जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए प्राइमरी स्तर तक के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। दिल्ली में हॉटस्पॉट्स पर वायु प्रदूषण को रोकने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन भी किया जाएगा।