Big News : दिल्ली में कल से प्राइमरी स्तर के स्कूल बंद, 50 फीसदी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दिल्ली में कल से प्राइमरी स्तर के स्कूल बंद, 50 फीसदी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
delhi pollution

delhi pollution

देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अपने 50 प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का आदेश दिया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी।

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर सरकार ने कई कदम उठाए हैं। दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के अंतिम चरण के तहत केंद्र की वायु गुणवत्ता समिति की ओर से अनुशंसित प्रतिबंधों को लागू करने का फैसला लिया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के मुताबिक दिल्ली सरकार ने प्रदूषण-रोधी उपायों के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए समिति का गठन किया है।

साथ ही दिल्ली सरकार के 50 फीसदी कर्मचारी घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करने के भी आदेश दिए हैं। निजी कार्यालयों से भी इसका अनुसरण करने की सलाह दी गई है। जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए प्राइमरी स्तर तक के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। दिल्ली में हॉटस्पॉट्स पर वायु प्रदूषण को रोकने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन भी किया जाएगा।

Share This Article