उत्तर प्रदेश के रायगंज स्थित नरसिंह मंदिर के पुजारी राम शंकर दास ने सोमवार को आत्महत्या कर ली। उन्होनें आत्म त्या के दौरान अपना वीडियो सोशल मीडिया पर लाइव किया और पुलिस पर आरोप लगाते हुए अपनी जान ले ली।
गमछे से लगाई फांसी, पुलिस पर लगाए आरोप
पुजारी राम शंकर दास ने आत्महत्या को सोशल मीडिया पर लाइव किया, जिसमें उन्हें गमछे से फांसी लगाते हुए देखा जा सकता है। पुजारी ने आत्महत्या से पहले फेसबुक पर 2: 50 मिनट लाइव आकर रायगंज पुलिस चौकी के प्रभारी पर 2 लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। मृतक पुजारी दास के खिलाफ कुछ दिन पहले एक मुकदमा दर्ज हुआ था।
पुलिस पर लगाए पुजारी ने घूस के आरोप
पुजारी ने फेसबुक लाइव में कहा, “मैं रायगंज पुलिस चौकी इंचार्ज और सुभाष सिंह की वजह से आत्महत्या कर रहा हूं। आप लोग न्याय और अन्याय को साबित कराएं। मैंने कल से भोजन नहीं किया। चौकी इंचार्ज मुझे प्रताड़ित करते हैं। 2 लाख रुपए घूस मांगते हैं। मैं 2 लाख कहां से लाऊं। इस वजह से आत्महत्या कर रहा हूं।”बता दें, मंदिर को एक विवाद चल रहा है। यहां के महंत रामशरण दास भी काफी समय से गायब है।