देहरादून : कश्मीर में हिजबुल के शीर्ष कमांडर समीर टाइगर और आकिब खान को ढेर करने वाली टीम में शामिल मेजर रोहित शुक्ला के जख्मी होने की खबर से उनके पिता एडवोकेट ज्ञान शुक्ला चिंतित नहीं हैं। वह कहते हैं मैं खुश हूं कि रोहित ने देश के दुश्मनों का सफाया किया। वह सिर्फ मेरा ही नहीं, देश का भी बेटा है और देश उसके साथ है।
देहरादून के इंदर रोड निवासी ज्ञान शुक्ला और उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी पेशे से वकील हैं। ज्ञान शुक्ला बताते हैं कि उनका परिवार मूलरूप से कानपुर के ग्राम रैना पोस्ट सरसौल का रहने वाला है।
बताया कि सोमवार शाम उनकी रोहित से फोन पर बात हुई, तभी उन्हें घटना का पता चला। रोहित ने पिता को बताया कि कलाई पर गोली लगी है, लेकिन घबराने की बात नहीं है। कहा कि वह पूरी तरह स्वस्थ हूं.
रोहित का सेना के अस्पताल में चल रहा है उपचार
ज्ञान शुक्ला के दो बच्चों में रोहित बड़े हैं और बेटी श्वेता अभी पढ़ाई कर रही है। वह कहते हैं कि मेरे लिए इससे बड़ा फख्र और क्या हो सकता है कि मैं रोहित का पिता हूं। रोहित का सेना के अस्पताल उपचार चल रहा है।
ये पहली बार नहीं जब मेजर ने किए दुश्मनों के दांत खट्टे
यह पहला मौका नहीं है जबकि मेजर रोहित ने अपनी जांबाजी से दुश्मनों के दांत खट्टे किए हों। इससे पहले भी वह ऐसा हौसला कई बार दिखा चुके हैं। इसके लिए बीती 27 मार्च को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मेजर रोहित शुक्ला को शौर्य चक्र प्रदान किया।