हल्द्वानी में भी कांग्रेस का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया, कांग्रेस सेवा दल ने कांग्रेस के 134 वे स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शिरकत की.
इस दौरान हरीश रावत ने लोकसभा में तीन तलाक बिल पास होने पर अपना बयान दिया औऱ कहा कि केंद्र सरकार अपने घमंड के बल पर इस कानून को बनाना चाहती है ना कि विपक्ष की रायशुमारी कर. हरीश रावत ने कहा की किसी भी कानून को बनाने के लिए पक्ष विपक्ष की रायशुमारी होना तर्कसंगत है लेकिन वर्तमान की केंद्र सरकार अपने घमंड में चूर होकर संवेदनशील मसलों पर भी बिना विपक्ष की रायशुमारी कर जनता पर एक तरफा कानून लाद रही है और लोकसभा चुनाव में इसका राजनैतिक लाभ लेने का कार्य कर रही है, इसके बाद भी आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी।