लकसर- शहर के होलीक्रॅास स्कूल में आज परिजनों ने उस समय हंगामा काटना शुरू कर दिया जब स्कूल के पास के ही एक बुक सेलर ने कक्षा 6 की किताबों के साथ अलग से 12 किताबें देने की बात कही. बुक सेलर ने परिजन से कहा कि इसकी गाईड लाईन उसे स्कूल की तरफ से जारी की गई है. जिसके बाद अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा. यह खबर लकसर में आग की तरह फैल गई. कुछ देर बाद स्कूल के गेट पर धीरे-धीरे परिजनों का जमावड़ा लग गया और उन्होने हंगामा काटना शुरु कर दिया.
तहसीलदार को लिया आड़े हाथ औऱ जोरदार प्रदर्शन किया
माहौल को बिगड़ता देख मामले की जानकारी लकसर एसडीएम कोस्तुभ मिश्रा को दी गई औऱ साथ ही पुलिस की तैनाती मौके पर की गई. इस दौरान मौके पर लकसर के तहसीलदार गोपाल सिंह भी पहुंचे. उन्होने परिजनों को समझाने की कोशिश की लेकिन गुस्साये परिजनों ने तहसीलदार को ही आड़े हाथ लिया. औऱ जोरदार प्रदर्शन किया.
जब हमारे संवाददाता ने गुस्साए बच्चों के परिजनों से बात की तो उन्होने बताया कि होली क्रॉस स्कूल अपनी मनमानी कर रहा है और कक्षा 6 में एनसीईआरटी की किताबों के साथ निजी प्रकाशकों की 12 किताबें लगाकर परिजनों को इनको खरीदने का दबाव डाल कर परेशान कर रहा है.
स्कूल ने अप्रत्याशित रूप से भारी फीस वृद्धि कर दी
परिजनों ने कहा कि हमारे कल्चर के खिलाफ कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की छात्राओ कि पेंट शर्ट लागू कर रहा है. स्कूल ने अप्रत्याशित रूप से भारी फीस वृद्धि कर दी है जो अभिभावकों का शोषण है. जिसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा.
हमने इस बारे स्कूल पादरी से बात की तो उन्होने निजी प्रकाशकों की किताबें अलग से लगाये की बात को गलत बताया और कहा कि एनसीईआरटी की किताबें ही लगाई जायेगी और छात्राओं की ड्रेस पर बोलते हुए कहा कि हमने इस पर रोक लगा दी है.
जब हमने मौके पर पहुंचे लकसर तहसीलदार गोपाल सिंह से बात की कि तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की इन लोगों के द्वारा जो ज्ञापन मुझे दिया गया उसे उन्होने वापस ले लिया है इस मामले मे पूरी जांच की जायेगी.
स्कूल पादरी के अनुसार अगर किताबें अलग से नहीं लगाई गई तो बुक सेलर लोगों पर किताबें लेने का दबाव क्यों बना रहा हैं. स्कूल की ओर से उसे किताबों की लिस्ट क्यों सोंपी गई. परिजनों को इतने बड़े स्तर पर हंगामा करने की क्या जरूरत पड़ी. इस सबके बीच किसी गहरी साजिश या घपले की की बू आ रही है.