देहरादून : देहरादून में 17 से 21 दिसंबर तक देश के सभी राज्यों की विधानसभा और विधान परिषदों के पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन होने वाला है. ये पहला मौका है जब उत्तराखंड को इस सम्मेलन की मेजबानी मिली. वहीं 17 से होने वाले इस सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं।
इसी को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शनिवार को अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया और इससे पहले राज्यपाल से भी मुलाकात की और सम्मेलन की चर्चा की। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों को जरुरी निर्देश भी दिए।
वहीं इस सम्मेलन में खास बात ये भी है कि इस सम्मेलन में आने वाले सभी राज्यों की विधानसभा और विधान परिषदों के पीठासीन अधिकारियों को उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा। जिसको देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भोजन में यहां के परंपरागत व्यंजन शामिल करने के निर्देश दिए। साथ ही भोज के दौरान व्यंजनों का मेन्यू भी उपलब्ध कराने को कहा।