International News

Pakistan में राष्ट्रपति नहीं लेंगे सैलरी, गृहमंत्री ने भी किया वेतन लेने से मना, जानें क्यों

पाकिस्तान में नई सरकार बन गई है। आसिफ अली जरदारी देश के राष्ट्रपति बने हैं। वहीं देश के प्रधानमंत्री PML-N के नेता शहबा शरीफ हैं। इन सब के बीच पाकिस्तान में आर्थिक संकट से लोग काफी जूझ रहे हैं। ऐसे में वर्तमान हालातों को देखते हुए नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होनें अपने कार्यकाल के दौरान वेतन न लेने की घोषणा की है। इस फैसले पर देश के नए गृहमंत्री ने भी साथ देने का फैसला किया है।

एक्स पर पीपीपी ने दी जानकारी

रविवार को Pakistan के 14वें राष्ट्रपति के रुप में शपथ लेने वाले 68 वर्षीय जरादरी की पार्टी पीपीपी ने एक्स पर लिख कि चुनौतीपूर्ण हालातों के देखते हुए मदद के लिए ये फैसला किया गया है। इससे देश के राजस्व पर बोझ नहीं पड़ेगा। राष्ट्रपति सचिवालय प्रेस विंग ने मंगलवार को कहा, राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय खजाने पर बोझ नहीं डालना जरुरी समझा और अपना वेतन छोड़ना पसंद किया।

कितना होता है Pakistan में राष्ट्रपति का वेतन?

बता दें कि पाकिस्तान की संसद द्वारा राष्ट्रपति के लिए जो वेतन तय किया गया है उसके मुताबिक, इस पद पर आसीन व्यक्ति को हर महीने 8,46,550 रुपये मिलते हैं। इसके अलावा अन्य भत्तों का लाभ भी दिया जाता है। ये वेतन 2018 में संसद द्वारा तय किया गया था।

Back to top button