संवाददाता। महामहिम राष्ट्रपति प्रवण मुखर्जी को देवभूमि में आज तीसरा दिन है। वह केदारनाथ के दर्शन सकुशल दर्शन के बाद आज धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा आरती में शिरकत करेंगे। जिसके लिए धर्मनगरी पुरी तरह से तैयार है। हरकी पौड़ी और आस पास के घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। सभी जगह चाक चौबंद कर दि गई हैं। सड़कों के गड्ढे भरने और साथ ही सफाई के का भी पुरा ध्यान रखा गया है। और जिस रास्ते से राष्ट्रपि की फ्लीट गुजरेगी वहां से अतिक्रण हटाया गया है। इसको देखते हुए प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ राष्ट्रपति की यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में जुट गया है।