Nainitalhighlight

सूदखोरों के ऊपर शिकंजा कसने की तैयारी, पुलिस लेने जा रही है बड़ा एक्शन

लोगों का सुख-चैन छीनने वाले ब्याज सूदखोरों पर नैनीताल पुलिस नकेल कसने से जा रही है। अवैध तरीके से ब्याज का धंधा करने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है।

सूदखोरों के ऊपर शिकंजा कसने की तैयारी

हल्द्वानी में सूदखोरों के ऊपर अब शिकंजा कसा जाएगा। अवैध तरीके से ब्याज का धंधा करने वालों की लिस्ट बनाकर उनके ऊपर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी प्रहलाद मीणा ने कहा की हल्द्वानी शहर में बड़ी संख्या में कई ऐसे लोग हैं जो अवैध तरीके से ब्याज का कारोबार करते हैं। जिनके चंगुल में फंसे कुछ लोगों ने आत्महत्या भी की है।

अवैध तरीके से ब्याज देने वालों पर होगी कार्रवाई

कई सूदखोरों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है। एसएसपी का कहना है कि ऐसे मामलों में पुलिस बेहद गंभीर है। जल्द ही ऐसे सूदखोरों की लिस्ट बनाकर कार्रवाई की जाएगी जो 10 से 20 प्रतिशत तक ब्याज पर धनराशि देने के बाद ब्याज न चुका पाने पर लोगों के घर जाकर धमकियां देते हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button