Big NewsDehradun

बिंदाल-रिस्पना पर एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारियां तेज, आईआईटी ने दी रिपोर्ट

राजधानी देहरादून में बढ़ते यातायात के दबाव के कम करना एक चुनौती बन गया है। इसके लिए अब सरकार ने गंभीरता से विचार करना शुरू कर दिया है। ट्रैफिक से निजात पान के लिए सरकार बिंदाल-रिस्पना पर एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके लिए अब आईआईटी ने भी अपनी रिपोर्ट दे दी है।

बिंदाल-रिस्पना पर एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारियां तेज

बिंदाल-रिस्पना पर एलिवेटेड रोड बनाने के लिए फिजिबिलिटी सर्वे की रिपोर्ट को आईआईटी दिल्ली भेजा गया था। जिसके बाद विशेषज्ञों ने इस पर अपनी रिपोर्ट शासन को दे दी है। विशेषज्ञों ने इस रिपोर्ट को अपनी सहमति नहीं दी है। उन्होंने इस पर कुछ और काम करने को कहा है।

2019 में शुरू की गई थी एलिवेटेड रोड बनाने की कवायद

बिंदाल-रिस्पना पर एलिवेटेड रोड बनाने की कवायद 2019 में शुरू की गई थी। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। लेकिन बढ़ते ट्रैफिक के कारण इस पर 2022 में फिर से ध्यान दिया गया। 2022 में मुख्य सचिव ने इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट को अपनी सहमति दे दी थी। जिसके बाद इसके आईआईटी परीक्षण की बात कही गई।

जाम के झाम से मिलेगी निजात

बिंदाल नदी पर 15 किमी की एलिवेटेड रोड बनेगी जबकि रिस्पना नदी पर 11 किमी की एलिवेटेड रोड बनेगी। इनके बन जाने के बाद शहर में जाम के झाम से निजात मिलेगी। रिस्पना पुल से सहस्त्रधारा और बिंदाल पुलिस से मैक्स अस्पताल तक एलिवेटेड रोड बनाई जायेगी। एलिवेटेड रोड बनाने पर कुल 3400 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button