राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु तीन दिवसीय दौरे को लेकर उत्तराखंड पहुंच गई है। आठ नवंबर को राष्ट्रपति मुर्मु भगवान बद्री-विशाल के दर्शन के लिए बदरीनाथ धाम जाएंगी। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है।
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन की तैयारियां तेज
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के बदरीनाथ भ्रमण को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गई है।राष्ट्रपति के बदरीनाथ यात्रा के कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा में नियुक्त पुलिस बल की जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बैठक ली। बैठक में पुलिस बल को ड्यूटी से संबंधित जानकारी के लिए ब्रीफ किया गया।
ड्यूटी से संबंधित जानकारी के लिए किया ब्रीफ
ब्रीफिंग के दौरान राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दृष्टिगत किए गए सुरक्षा-प्रबंधों एवं बेहतर सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में ड्यूटीरत पुलिस बल को ड्यूटी के प्रति संवेदनशीलता बरतने और वीआईपी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया।
बदरीनाथ मंदिर के आसपास की जाएगी सघन चैकिंग
बैठक में बदरीनाथ मंदिर के आसपास के क्षेत्रों पर बीडीएस व डॉग स्कवाड टीम से सघन चैकिंग करने व संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस बल को तैनात करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके साथ ही वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से तीन घंटे पहले अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचने और सभी अधिकारी, कर्मचारियों को सजग व सतर्क रहकर अपना कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया।
लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई
बैठक में फैसला लिया गया कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही अभिसूचना तंत्र एवं पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ समन्व्य स्थापित करने के निर्देश दिए गए।