रामनगर : उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 2019 की तैयारियों को लेकर बोर्ड मुख्यालय रामनगर में एक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें परिषद के सभापति समेत सभी जिलों के मुख्य शिक्षाधिकारी मौजूद रहे। वहीं डिस्ट्रिक लेवल पर केंद्रों के निर्धारण के लिए एक समिति का गठन किया गया है जिसमें डीएम उसके अध्यक्ष हैं.
इस बैठक में इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 1313 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण कर दिया गया। बीते साल केन्द्रों की संख्या 1309 थी। इन परीक्षाओं में इस बार 2 लाख 73 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा तिथियों के लिए परिषद सरकारी गजट नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहा है।