highlightDehradun

राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर तैयारियां तेज, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए ये निर्देश

राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने आज सचिवालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियों की संबंध में देहरादून जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें जरूरी निर्देश दिए।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर तैयारियां तेज

आज सचिवालय में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियों को लेकर देहरादून जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग को आयोजन स्थल पर स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

25 जनवरी को मनाया जाता है राष्ट्रीय मतदाता दिवस

आपको बता दें कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर सा 25 जनवरी को मनाया जाता है। इसे मनाने के पीछे का उद्देश्य नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करना है। इसके साथ ही देश के नागरिकों को इसके जरिए निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है।

साल 2011 में पहली बार मनाया गया था राष्ट्रीय मतदाता दिवस

देश में पहली बार साल 2011 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया था। तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने की शुरूआत की थी। साल 2011 में ही पहली बार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता मनाया गया था। इसके बाद से हर साल इसी दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button