लोगों का सुख-चैन छीनने वाले ब्याज सूदखोरों पर जिला प्रशासन शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है। जिला प्रशासन अवैध तरीके से ब्याज का धंधा करने वालों की लिस्ट बनाकर कार्रवाई करने की तैयारी में है।
सूदखोरों के ऊपर शिकंजा कसने की तैयारी
हल्द्वानी में सूदखोरों के ऊपर अब शिकंजा कसा जाएगा। अवैध तरीके से ब्याज का धंधा करने वालों की लिस्ट बनाकर उनके ऊपर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि अवैध तरीके से जो लोग भी ब्याज पर पैसा देने का काम कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एक सूदखोर के खिलाफ केस दर्ज
बता दें हल्द्वानी में इन दिनों सूदखोरों का आतंक चल रहा है। जिसके चलते कुछ लोगों ने सुसाइड तक कर लिया है। हाल ही में एक सूदखोर के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
जिला प्रशासन भी अब ऐसे सूदखोरों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है जो 10 से 20 प्रतिशत तक ब्याज पर धनराशि देने के बाद ब्याज न चुका पाने पर लोगों के घर जाकर धमकियां देते हैं।
अपंजीकृत तरीके से ब्याज देने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि इन दिनों शहर में अपंजीकृत तरीके से ब्याज देने वालों की शिकायत सामने आ रही है। जो लोग अवैध तरीके से ब्याज पर पैसा देने का काम कर रहे हैं उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।