highlightUdham Singh Nagar

पत्नी को 50 हजार में बेचकर दूसरी शादी की थी तैयारी, पहली ने घर पहुंचकर खोल दी पोल

breaking uttrakhand newsरुद्रपुर: जी हां…। रुद्रपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। एक व्यक्ति अपनी पहली पत्नी को गुजरात में कहीं 50 हजार में बेचकर वापस आया और दूसरी शादी रचाने की तैयारी में जुट गया। पुलिस के पास पहुंची ट्रांजिट कैंप निवासी महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे गुजरात में 50 हजार रूपये में बेच दिया था। वो किसी तरह वहां से भाग आई।

गुजरात से लौटकर महिला सीधे एसपी क्राइम के पास पहुंची। महिला के अनुसार पिछले साल 2019 में खेड़ा निवासी युवक से परिजनों की मौजूदगी में उसकी शादी मंदिर में हुई थी। शादी के दौरान उसके मायके वालों ने दान दहेज भी दिया। शादी के बाद पति उसे अपने साथ गुजरात ले गया। कुछ दिनों तक तो सबकुछ ठीक-ठाक चला। लेकिन, कुछ दिनों बाद झगड़ा करना शुरू कर दिया।

महिला का आरोप है कि गुजरात में जहां वह पति के साथ रहती थी। कुछ युवक जबरन उसके कमरे में आ गए। उनका कहना था कि उसका पति उसे 50 हजार रुपये में बेच गया है। उन्होंने उसे खूब प्रताड़ित किया। महिला जैसे-तैसे उनके चंगुल से बचकर रुद्रपुर पहुंची। रुद्रपुर पहुंचने पर उसे पता चला कि उसका पति दूसरी शादी करने जा रहा है। शादी की तैयारियां भी जोरों पर हैं। भनक लगते वो पुलिस के पास पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Back to top button