देहरादून : कोरोना काल के बीच आज त्रिवेंद्र सरकार ने बैठक आयोजित की है जो कि अभी भी जारी है। वहीं विधानसभा सत्र को लेकर भी मंथन चल रहा है। आपको बता दें कि 23 सितंबर से 25 सितंबर तक होने वाले उत्तराखंड विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर आज शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून स्थित विधानसभा में तैयारियों का जायजा लिया…इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कोरोना काल में शुरू होने जा रहे सत्र को लेकर पूरी सतर्कता बरतने और नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा… विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए सभी विषयों पर मंथन किया जा रहा है…सोशल डिस्टेंसिंग, सेनिटाईजेशन, और रेपिड टेस्ट कराए जाने सभी का पालन किया जाएगा….इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सत्र को वर्चुअल कराने पर मंथन चल रहा है।