Big NewsDehradun

PRD जवानों का सीएम के सामने हंगामा, अधिकारियों पर जूठे बर्तन मंजवाने का लगाया आरोप

उत्तराखंड प्रांतीय रक्षक दल स्थापना दिवस के अवसर पर पीआरडी मैदान में रैतिक परेड का आयोजन किया गया था। जहां सीएम धामी भी मौजूद थे। इस दौरान पीआरडी जवानों का गुस्सा फूट पड़ा।

PRD जवानों का सीएम के सामने हंगामा

उत्तराखंड प्रांतीय रक्षक दल स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी के सामने ही पीआरडी जवानों का गुस्सा फूट पड़ा। जवान विभागीय अधिकारियों के साथ ही मंत्री पर बिफर गए। इस दौरान पीआरडी जवानों ने जमकर हंगामा किया।

कुत्ते घूमाने और सब्जी खरीदने के लिए लगाई जाती ड्यूटी

पीआरडी जवानों ने कहा कि कुत्ते घूमाने और सब्जी खरीदने के लिए उनकी ड्यूटी लगाई जाती है। अधिकारी अपने घरों में झूठे बर्तन मंजवाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई और बातें सीएम धामी के सामने रखी।

पीआरडी जवानों ने होमगार्ड के समान वेतन की मांग रखी। वहीं पीआरडी के जवानों ने मांग की है कि युवा कल्याण से पीआरडी विभाग को अलग कर दिया जाए ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।

मुख्यालय में धरना देने का भी किया आह्वान

बता दें कि उत्तराखंड प्रांतीय रक्षक दल स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें सीएम धामी भी मौजूद थे। इसी दौरान जवानों ने अपनी मांगो को लेकर हंगामा किया। जवानों मांगे नहीं माने जाने पर कल से मुख्यालय में धरना देने का भी आह्वान किया।

वहीं पूरे मामले पर विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने कहा है कि किसी एक व्यक्ति के कहने पर पूरे विभाग की धारणा नहीं बनाई जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीआरडी जवानों के अनुरूप ही काम किया जा रहा है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button