Haridwar : तहसीलदार सुनैना राणा की मौत से सन्नाटा, PRD जवान राते हुए बोला-मैडम हमेशा खाने के लिए पूछती थी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

तहसीलदार सुनैना राणा की मौत से सन्नाटा, PRD जवान राते हुए बोला-मैडम हमेशा खाने के लिए पूछती थी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

 रुड़की तहसील में तैनात तहसीलदार सुनैना राणा और उनके ड्राइवर व अर्दली की नैनीताल से लौटते समय सड़क हादसे में मौत हो गयी है। उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजनौर ले पास नहर में जा गिरी। घटना की खबर सुनकर रूड़की तहसील में पूरी तरह से सन्नाटा छा गया। तहसील में मौजूद कर्मचारियों की ज़ुबान पर इसी हादसे का ज़िक्र देखा गया और कर्मचारियों से लेकर राजनीतिक लोगो ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है। रूड़की के आम नागरिकों को भी इस हादसे का पता चल रहा है तो उनको भी इस खबर से गहरा आघात पहुंचा है।

मैडम को याद कर पीआरडी जवान के आंखों में आए आंसू

बताया जा रहा है कि देर रात नैनीताल से वापस लौटते समय नजीबाबाद के पास उनका वाहन नहर में समा गया था जिससे तहसीलदार समेत चालक समेत अर्दली (ड्राइवर) की मौत हो गयी। वहीं तहसील में काम करने वाले कर्मचारियों में गमगीन का माहौल है। पीआरडी जवान सुनैना राणा को याद कर रो रहे हैं। उनकी आंखों में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

उनका कहना था कि 3 जून को उन्होंने रुड़की के तहसीलदार पदभार ग्रहण किया था। उनका व्यवहार सभी कर्मचारियों और फरियादियों के प्रति बेहद सराहनीय था। तहसील परिसर में ड्यूटी दे रहे पीआरडी के जवान भी इस हादसे के बाद से गमगीन हैं। वो तहसील परिसर में तहसीलदार सुनैना राणा के कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात रहते है।

Share This Article