देहरादून : एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नाजुक हालत को देखते हुए देहरादून के सर्वेश्वर महादेव मंदिर मयूर विहार में उनके स्वास्थ्य की मंगल कामना के लिए विशेष पूजा अर्चना की गई. आध्यात्मिक गुरु योगी बिपिन जोशी ने अगले मेडिकल बुलेटिन में कुछ सुखद समाचार मिलने की भगवान शंकर से प्रार्थना की.
इस अवसर पर मयूर विहार कल्याण विहार समिति के अध्यक्ष शेर सिंह रावत, शास्त्री खीमानंद भट्ट, गीता जोशी, भावना भट्ट, कल्याणी जोशी, शिवा भट्ट आदि उपस्थित रहे.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ही 25 दिसंबर 1924 को वाजपेयी का जन्म हुआ। ग्वालियर के विक्टोरिया कॉलेज जिसे अब महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज के नाम से जाना जाता है में उनकी पढ़ाई हुई। पिता पंडित कृष्ण बिहारी वाजपेयी उत्तर प्रदेश के बटेश्वर से मध्य प्रदेश की ग्वालियर रियासत में बतौर टीचर की नौकरी लगने के बाद यहीं आ गए थे।
अटल बिहारी वाजपेयी को गुर्दा (किडनी) की नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण आदि के बाद 11 जून को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था। मधुमेह पीड़ित 93 वर्षीय भाजपा नेता का एक ही गुर्दा काम करता था। इसके अलावा डिमेंशिया से भी अटल बिहारी वाजपेयी पीड़ित हैं।
वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हाल जानने दिल्ली के लिए रवाना हो गए। राज्य सरकार के अधिकांश मंत्री आज देहरादून में ही हैं।