देहरादून। पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय ने शहीदों की याद में देहरादून के आईएसबीटी स्थित मस्जिद में विशेष नमाज अदा की। इस दौरान उन्होंने हिंदुस्तान की सरहदों पर रक्षा कर रहे फौजियों को महफूज़ रखने के लिए खुदा से दुआ मांगी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की एकता और अखंडता को आंच न आए इसके लिए भी खुदा से दुआ मांगी है। इस दौरान कई पूर्व सैनिक और शहीदों के परिजन भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि शहीदों के सम्मान के लिए पूर्व सांसद मदिरों में पूजा, चर्च में विशेष प्रार्थना और मस्जिदों में नमाज अदा कर रहे हैं।